अमेरिकी ड्रोन हमले द्वारा ईरान के मेजर जनरल को मारा गया, कहीं ये तीसरे विश्वयुद्ध की आहट तो नही।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने ट्वीट के माध्यम से साफ साफ कहा गया है कि क़ासिम ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों अमेरिकन्स को मारा और उनपर अत्याचार किया गया। जिसका जिम्मेदार कासिम ही है। साथ ही ये भी कहा गया कि ईरान में लोग कासिम से डरे हुए है और नफरत करते है। और कासिम के मृत्यु पे वहां के राजनेताओं कोई निराशा नही है।
लेकिन वही ईरान के राष्ट्रपति हसन रौहानी ने कड़े शब्दों में बता दिया है कि उचित समय आने पे इसका बदला लिया जाएगा।
इस खबर पे पूरे विश्व की निगाहें अमेरिका और ईरान पे टिकी हुई है। वही भारत ने भी दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपिल कर चुका है।
Crude oil price should increase
ReplyDeleteNice info....
ReplyDelete